21 Apr 2025, Mon

G7 सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी

बिआरित्ज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को G-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस पहुंच गए हैं। वो यहां बिआरित्ज में जी-7 में चर्चा करेंगे। मोदी इसस दौरान विश्व नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में वो पर्यावरण, जलवायु और डिजिटल बदलाव जैसे ज्वलंत वैश्विक मुद्दों पर बात करेंगे। इस सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बातचीत कर सकते हैं।
इस बातचीत के दौरान मोदी और ट्रंप के बीच कश्मीर मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है। गौरतलब है कि भारत दुनिया के 7 अमीर मुल्कों के इस समूह (जी-7) की बैठक में भारत विशेष आमंत्रित सदस्य है। खाड़ी देश बहरीन का अपना पहला दौरा करने के बाद पीएम मोदी यहां पहुंचे हैं। इस बैठक पर दुनिया की नजर है। इस समय वैश्विक अर्थव्यवस्था सुस्ती और ट्रेड वॉर से गुजर रही है। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे इस ट्रेड वॉर का असर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है। जी-7 में फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, इटली, अमेरिका, कनाडा और जापान शामिल हैं। गौरतलब है कि 22 से 26 अगस्त तक के अपने विदेश दौरे में मोदी सबसे पहले 22-23 अगस्त को फ्रांस में, फिर यूएई और बहरीन का दौरा कर जी7 सम्मेलन में भाग लेने वापस फ्रांस रवाना हो गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *