21 Apr 2025, Mon

स्वरोजगार की संभावनों को लेकर वर्चुवल समिट 23 जून को

अल्मोड़ा। महाप्रबन्धक उद्योग डा0 दीपक मुरारी ने बताया कि दिनाॅंक 23 जून, 2020 को प्रातः 11ः00 बजे से एम0आई0एस0एम0ई0 क्षेत्र में स्वरोजगार की सम्भावनाओं पर वर्चुवल समिट का आयोजन उद्योग निदेशालय, उत्तराखण्ड, औद्योगिक आस्थान, पटेल नगर, देहरादून में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्चुवल समिट में प्रतिभाग हेतु वेबसाइट http://mpr.doiul.org/Mpr/summit_registration में दिनाॅंक 22 जून, 2020 को अपरान्ह् 2ः00 बजे तक पंजीकरण कर सकते है। उन्होंने बताया कि तकनीकी सीमाओं के दृष्टिगत प्रत्येक जनपद से अधिकतम 15 प्रतिभागियों को वेबिनार का लिंक उनके पंजीकृत मोबाइल न0 पर भेजा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *