26 Apr 2025, Sat

देहरादून। थाना प्रेमनगर पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले हिटलर गैग के 04 शातिर अभियुक्तों को हिमाचल के बद्दी से किया गिरफ्तार, कब्जे से विभिन्न बैंकों के 28 डेबिट कार्ड, ज्वैलरी एवं घटना में प्रयुक्त वाहन किए बरामद।

देहरादून समेत अन्य जगहों में एटीएम बदलकर ठगी करने वाले जीजा साले को प्रेमनगर पुलिस ने हिमालच के बद्दी से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 28 डेबिट कार्ड और ठगी के रुपयों से खरीदी गई सोने की दो अंगूठी बरामद हुई है।

देहरादून समेत अन्य जगहों में एटीएम बदलकर ठगी करने वाले जीजा साले को प्रेमनगर पुलिस ने हिमालच के बद्दी से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 28 डेबिट कार्ड और ठगी के रुपयों से खरीदी गई सोने की दो अंगूठी बरामद हुई है।

एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने पुलिस ऑफिस में खुलासा करते हुए बताया कि केसरबाग बाबूगढ़ विकासनगर निवासी धर्म सिंह नेगी पुत्र गमाल सिंह नेगी ने शिकायत कर बताया कि 4 दिसंबर को प्रेमनगर से सहसपुर के बीच एटीएम से पैसे निकालते समय एटीएम के पास खड़े दो युवकों ने धोखाधड़ी कर उनका एटीएम बदल लिया था। कुछ देर बाद एटीएम से शॉपिंग की गयी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मुखबिर की मदद से पुलिस ने हिमाचल के बद्दी से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम सोनू पुत्र रमेश चंद निवासी लक्ष्मीपुरम सदर बाजार, सहारनपुर, हिटलर सिंह पुत्र स्व. इलम सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर गुर्जर रामपुर मनिहारान, सहारनपुर, दीपक कुमार पुत्र स्व. देवीलाल शर्मा निवासी ग्राम मनोहरपुर आईटीआई दिल्ली रोड सदर बाजार सहारनपुर और जगमोहन पुत्र स्व. अजमेर सिंह निवासी न्यू सरस्वती विहार गलीरा सदर बाजार सहारनपुर बताया है। आरोपी पूर्व में जम्मू कश्मीर से भी जेल जा चुके है। पुलिस टीम में एसओ प्रेमनगर कुलदीप पंत, एसएसआई कोमल सिंह रावत, चौकी प्रभारी झाझरा दीपक धारीवाल, कांस्टेबल किरण कुमार, नरेंद्र रावत, सोहन बडौनी और अमित रावत शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *