देहरादून। दिवाली से पहले और दिवाली के दिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की प्रदूषण को लेकर की गई जांच सामने आने के बाद शहर में दिवाली के दिन काफी प्रदूषण हुआ। सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र दून अस्पताल व आसपास का क्षेत्र रहा। यहां पर धूल के कण से लेकर सल्फर डाईआक्साइड व नाइट्रोजन डाई आक्साइड की मात्रा काफी ज्यादा मिली।
इस बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक कंपनी के जरिए शहर के अलग-अलग स्थानों में प्रदूषण की जांच करायी। दिवाली के दिन हुए काफी प्रदूषण से इतना साफ हो गया है कि शहर में बम पटाखे लोगों के खूब फोड़े, जिसके चलते धूंध भी छायी रही। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस बार प्रदूषण की थर्ड पार्टी जांच करायी। इसके लिए एक कंपनी को काम दिया गया। उक्त कंपनी ने 21 अक्तूबर से दिवाली के दिन यानी कि 27 की रात तक प्रदूषण की स्थिति का आंकलन किया। प्रदूषण की जांच नेहरू कालोनी, दून अस्पताल, रायपुर और ऋषिकेश ढ़ालवाला क्षेत्र में की गई। इन सभी जगहों पर प्रदूषण का लेवल काफी ज्यादा मिला। दिवाली के दिन सबसे ज्यादा प्रदूषण दून अस्पताल व इसके आसपास हुआ। जिस दून अस्पताल में कई मरीज भर्ती होने के साथ ही इमरजेंसी में अपने आप को दिखाने आते हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य में दिवाली के दिन बुरा प्रभाव पड़ा होगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित पोखरियाल ने बताया कि शहर में नेहरू कालोनी, दून अस्पताल, रायपुर व ऋषिकेश ढ़ालवाला में प्रदूषण की जांच की गई। 21 से 27 तक जांच का सिलसिला चला। दिवाली पर लोगों द्वारा छोटे गये बेहताशा पटाखों की वजह से दून समेत प्रदेश के अन्य जिलों के मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। दून की फिजाओं में घुले प्रदूषण की वजह से अगले तीन दिनों तक धुंध परेशान करेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, मैदानी जिलों, दून, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार में अगले तीन दिनों तक धुंध का असर रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून समेत प्रदेश के तमाम जिलों में अगले चार-पांच दिनों तक मौसम सामान्य बना रहेगा। दिन में हल्की धूप खिलेगी, तो शाम को मौसम सर्द रहेगा। वहीं, हल्के बादल आसमान में छाये रहेंगे। तापमान अधिकतम 29-30 और न्यूनतम 14-16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से धुंध का असर रहेगा।