देहरादून। उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 50% मध्य स्थलों पर ब्रॉडकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में 5680 केंद्रों पर निर्वाचन प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग की नजर में रहेगी। वेबकास्टिंग की सबसे अधिक व्यवस्था देहरादून के 943 केंद्रों पर की गई है।
प्रदेश में इस बार सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए 11647 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मतदान व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए 40 हजार से अधिक पुलिस व अद्धसैनिक बलों के जवान और तकरीबन 60 हजार कार्मिकों की तैनाती की गई है। ये मतदान से लेकर मतगणना और निगरानी आदि कार्यों में सहयोग कर रहे हैं। इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए 50 प्रतिशत मतदेय केंद्रों से वेबकास्टिंग करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 5680 मतदान केंद्र ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जहां से वेबकास्टिंग की जाएगी। यानी, इन केंद्रों में मतदान शुरू होने से लेकर मतदान समाप्त होने तक की पल-पल की गतिविधियों पर आयोग की सीधी नजर रहेगी।
इसके लिए आयोग ने यहां उपकरण लगाने की व्यवस्था की है। प्रदेश में इस बार 2385 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल चिह्नित किए गए हैं। इन सभी में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा सभी 156 माडल बूथ, 101 सखी बूथ और छह दिव्यांग बूथ में भी वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी।
राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि आयोग द्वारा इस साल 50 फीसद मतदेय स्थलों से वेबकास्टिंग का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 5680 मतदेय स्थलों का चयन किया गया है। इस बात की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है कि वेबकास्टिंग के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी सुचारू रहे।
जिला वेबकास्टिंग वाले मतदेय स्थल-