देहरादून। उत्तराखण्ड में लम्बे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। शुक्रवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग-समूह ग) (सामान्य एवं महिला शाखा) के 571 पदों के लिए बेवसाइड पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। इच्छुक युवक लोक सेवा आयोग की बेवसाइड https://ukpsc.gov.in/latestupdate/index/972-Recruitments से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन और शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 01 नवंबर 2020 तथा आनलाइन आवेदन पत्र के स्वहस्ताक्षरित प्रिंटआउट के साथ शाखावार विषयवार अलग-अलग अनिवार्य शैक्षिक अर्हता और अन्य अभिलेख जमा कराने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2020 नियत की गयी है। लोक सेवा आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार सामान्य शाखा के 544 और महिला शाखा के 27 पद हैं। इन पदों के लिए महिला अभ्यर्थी, सामान्य और महिला में दोनों शाखाओं में आवेदन कर सकती हैं। विज्ञापन के अनुसार वांछित अर्हताओं की पुष्टि न होने पर अभ्यर्थन निरस्त किया जायेगा। इन पदों की संख्या घट व बढ़ सकती है।