6 Jul 2025, Sun

धुर्मा गांव में बादल फटा, छह मकान जमींदोज, नहीं खुला एनएच

गोपेश्वर (हि.स.)। चमोली जिले में बारिश का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से शनिवार की रात्रि को घाट ब्लाॅक के धुर्मा गांव में बादल फटने से छह मकान जमींदोज हो गये हैं। हालांकि जनहानि व पशुहानि की सूचना नहीं है। मगर काश्तकारी की भूमि के बह जाने व भवनों के ध्वस्त होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। इधर बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ व गोविंदघाट के पास अभी भी बाधित है। उसे खोलने का कार्य जारी है।

आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि शनिवार की रात्रि दो बजे के आसपास धुर्मा गांव में बादल फटने की सूचना मिली है। बादल फटने से गांव में आये मलवे में छह मकान ध्वस्त होने की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम व एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बताया कि इस घटना में कोई जनहानि व पशुहानि की सूचना नहीं है।
उधर, लामबगड़ व गोविंदघाट में हाईवे बाधित चल रहा है। जिससे खोलने के लिए एनएच का अमला मजदूरों के साथ जुटा है।
हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *