4 Jul 2025, Fri

डोईवाला क्षेत्र में हो रही चोरियों पर पुलिस नहीं लगा पा रही कोई अंकुश, स्थानीय लोगों में रोष

देहरादून। डोईवाला नगर व ग्रामीण क्षेत्र इन दिनों चोरों के लिए बेहद आसान बना हुआ है। चोर पुलिस के लिए एक पहेली बन गए हैं। एक के बाद एक चोरी से पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। वहीं डोईवाला मे हो रही चोरियो से स्थानीय  लोग नाराज है। डोईवाला मे खत्ता मे 2, प्रेमनगर की पान्डे गली 2, चान्दमारी 2, मिल रोड पर 2 और केश्वपूरी बस्ती मे 2 चोरियां हुई थी। जिसके बाद डोईवाला की कोतवाली पुलिस हरकत मे तो आई लेकिन सिर्फ खत्ते रोड पर हुई 2 दुकान की चोरियो का खुलासा पुलिस ने किया लेकिन अन्य सभी चोरियां पुलिस के लिए अभी भी पहेलियाँ ही बनी हुई है। खत्ते रोड निवासी संजय खत्री, पान्डे वाली गली के निवासी राजवीर खत्री, विजय बख्सी, सौरभ सिंह महेंद्र सिंह हरपाल सिंह आदि लोगो ने कहा की अब घर को अकेले छोड़ना किसी भी तरह से सुरक्षित नही रह गया है पुलिस गस्त के बावजूद चोरी की घटनाओं से लोगो मे डर का माहौल है। डोईवाला नगर व ग्रामीण क्षेत्रें में पुलिस-प्रशासन ने गस्त तो जरुर बढ़ाई है लेकिन चोर पुलिस से भी जायदा होशियार है जो पुलिस की नाक के नीचे ही चोरी की बारदात को अंजाम दे रहे है। लोग भय के साय मे रहने को मजबूर है इसलिये नगर मे हुई चोरियो का खुलासा कर चोरो की गिरफ्रतार कर लोगो चेन और सुकून वापस दिलाए। उधर डोईवाला के कोतवाल राकेश गुसाई ने कहा की पुलिस को भी आम जनता का सहयोग चाहिए ताकि चोरो पर नकेल कसी जा सके। पुलिस की तमाम टीमे चोरो की तलास मे लगाई गई है जल्दी ही नगर की सभी चोरियो का खुलासा होगा। कोतवाल राकेश गुसाई ने कहा की लोग अपने आसपास के लोगों पर भी निगाहे रखे और किसी तरह का शक होने पर तत्काल इसकी सूचना कोतवाली मे दे ताकि उन पर नजर रखी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *