2 Jul 2025, Wed

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो की मौत

कार खाई में गिरी, हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल
देहरादून। सोमवार शाम को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। सकनीधार के पास एक कार अनियंत्रित होकर अचानक खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, आई-20 कार संख्या (न08 5649) में सवार चार लोग 21 जून को श्रीनगर गए थे। शाम करीब पांच बजे ये लोग आज वापस हरिद्वार जा रहे थे। तभी कौड़ियाला से दो किलोमीटर पहले सकनीधार के पास कार अचानक 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान हादसे में चालक प्रदीप कुमार पुत्र वीरसिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ज्वालापुर हरिद्वार और सरल पुत्र राजू निवासी टिपड़ी हरिद्वार, उम्र 17 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। वहीं, ओमप्रकाश पुत्र स्व. होरि सिंह उम्र 75 वर्ष निवासी ज्वालापुर हरिद्वार और जतिन पुत्र सन्दीप कुमार उम्र 17 वर्ष निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंचकर घायलों और मृतकों को खाई से बाहर निकलवाया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *