देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आयोजित मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रतिभाग किया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में 16 जनवरी को कोविड-19 से बचाव के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद उन्होंने राज्य में की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने और प्रदेश में बर्ड फ्लू के दृष्टिगत एहतियात बरतने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने टीकाकरण हेतु राज्य स्तर पर टास्क फोर्स के गठन, कोल्ड चेन सिस्टम की मजबूती, वैक्सीन भंडारण व वितरण हेतु पर्याप्त स्थान के साथ ही आवश्यक मानव संसाधनों की व्यवस्था यथासमय पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही डॉक्टरों, नर्सिंग व अन्य स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा।