16 Mar 2025, Sun

देहरादून/मेरठ। प्रज्ञा प्रवाह के पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र की एक बैठक का आयोजन किया गया।  इस बैठक में उत्तराखंड प्रांत से देवभूमि विचार मंच, मेरठ प्रांत से भारतीय प्रज्ञान परिषद एवं ब्रज प्रांत से प्रज्ञा परिषद से जुड़े चिन्तकों ने प्रतिभाग किया गया। प्रज्ञा प्रवाह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री भगवती प्रसाद ने बैठक में कोरोना काल के दौरान प्रत्येक प्रांत में हुई गतिविधियों एवं कार्यों की जानकारी ली। भारत के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर किए जा रहे विभिन्न आयोजनों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के प्रो. पवन कुमार शर्मा का बौद्धिक संबोधन भी हुआ। गत 27 नवंबर को लखनऊ में इतिहासविदों की हुई बैठक में हुए चिंतन के विषय में भी विचार-विमर्श हुआ। लखनऊ में हुई बैठक में प्रतिभाग करने वाले प्रो. पवन कुमार शर्मा एवं डॉ प्रवीण कुमार तिवारी ने  बैठक के विषय में विस्तार से सभी को जानकारी दी। आगामी बैठक 13 दिसंबर, 2020 को अयोध्या धाम में होने की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा भारतीय प्रज्ञान परिषद मेरठ प्रांत से आमंत्रित सदस्य के रूप में संबद्ध हुए। क्षेत्र अंतर्गत तीनों प्रांतों के अध्यक्ष, संयोजक, सह-संयोजक, कार्यालय सचिव, शोध संयोजक, महिला समन्वयक, युवा समन्वयक एवं मुख्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *