देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कम मरीज मिलने से सुकून की खबर है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 243 नए मामले सामने आए। जबकि 441 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 09 की मौत हुई। अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संंख्या 68458 हो गयी, इनमें से 62555 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 4184 केस एक्टिव हैं और 1116 की मौत हो चुकी है।
वहींं, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज सबसे अधिक कोरोना के मरीज देहरादून में 107 मेेंं मिलेे। पौड़ी में 21, नैनीताल में 24, अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर में 7, चमोली में 12, चम्पावत में 9, हरिद्वार में 18, पिथौरागढ़ में एक, रुद्रप्रयाग में 7, उधम सिंह नगर में 14, उत्तरकाशी में दो मरीज मिले।