देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में दून के चंद्रनगर स्थित 108 आपातकालीन सेवा के मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की। यूकेडी कार्यकर्ता 108 सेवा के ड्राइवरों के वेतन से एंबुलेंस के टायरों की घिसाई के एवज में भारी-भरकम राशि काटने को लेकर आक्रोश जता रहे थे।
यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने 108 सेवा संचालित करने वाले कैंप कंपनी के जनरल मैनेजर प्रोजेक्ट को चेतावनी दी कि यदि एंबुलेंस ड्राइवर की वेतन से वसूली गई धनराशि वापस नहीं की गई और इस मद में पैसा काटना बंद नहीं किया गया तो वह कंपनी का अनुबंध निरस्त करवाने के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। केंद्रीय संगठन सचिव शूरवीर सिंह नेगी ने कहा कि कंपनी अपने ड्राइवर के वेतन से टायर घिसाई का पैसा वसूल करेगी तो इससे 108 सेवा पर विपरीत असर पड़ेगा। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि यदि दुबारा इस तरह की शिकायत आई तो कंपनी के खिलाफ उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि इस प्रकरण को राज्य के सभी उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जा रहा है। प्रदर्शन में केंद्रीय सचिव केंद्र पाल सिंह तोपवाल, केंद्रीय संगठन मंत्री शूरवीरों सिंह नेगी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह गुसाईं, नगर अध्यक्ष डोईवाला राकेश तोपवाल, कैप्टन सविता श्रीवास्तव, मधु सेमवाल (पूर्व प्रधान), शांति चौहान, सरोज रावत, कुशलानंद भट्ट, राय सिंह रावत, राजेंद्र सिंह गुसाईं, भगवती प्रसाद भट्ट, महादेव नौटियाल, नारायण दत्त सेमवाल, मीना नौटियाल आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।