अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया अल्मोड़ा में बढ़ रही लगातार नशे की प्रवृृत्ति को समाप्त करने तथा युवाओं को इस प्रवृृत्ति से बचाने के लिये एक नशामुक्ति केन्द्र प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र हवालबाग अल्मोड़ा में खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह केन्द्र आयुर्वेद पद्धति पर आधारित होगा। केन्द्र में एक माह की प्रवासीय आयुर्वेद चिकित्सा व परार्मश दिया जायेगा जिसके लिये न्यूनतम शुल्क 3 हजार रूपया प्रतिमाह नियत किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि केन्द्र में चिकित्सा प्राप्त करने हेतु पीड़ित चिन्हित किये जायेंगे जिन्हें चिन्हिकरण के पश्चात केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। केन्द्र मे ंरहने वाले पीड़ित व्यक्ति मोबाईल फोन तथा अन्य किसी भी आपत्तिजनक वस्तुओं से वर्जित रहेगा। केन्द्र में लाभ प्राप्त के लिये पीड़ित या अवस्यक की स्थिति में घोषण पत्र देना होगा। आवेदक आवेदन फार्म 04 सितम्बर, 2019 तक नशा मुक्ति केन्द्र प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र हवालबाग में जमा कर सकते है।