उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम में पिछले दस वर्षों से बन रहे तपोवन हिरण्यगर्भ आर्ट गैलरी एवं योग ध्यान केंद्र तैयार (हिमालय तीर्थ) हो चुका है। 13 सितंबर को इस आर्ट गैलरी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे, इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रसिद्ध फोटोग्राफर स्वामी सुंदरानंद ने करीब ढाई करोड़ की लागत से इस आर्ट गैलरी को तैयार किया। जिसे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को सौंपा गया है।
स्वामी सुंदरानंद ने बताया कि गैलरी में हिमालय की 1000 दुर्लभ तस्वीरें लगाई गई हैं। आर्ट गैलरी तैयार करना उनका एक सपना था। जो पूरा हो गया है। 13 सितंबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, आरएसएस के सह कार्यवाह सुरेश सोनी, यूएसए से दयामयी, सचिदानंद स्वामी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आर्ट गैलरी के अलावा करीब एक लाख फोटो डिजिटल फार्मेट में हैं। ट्रैकिग और पर्वतारोहण के दौरान उन्होंने गंगोत्री और गोमुख ग्लेशियर के ही 50 हजार से ज्यादा फोटो के अलावा ओम पर्वत, एक दर्जन से ज्यादा चोटियां, ट्रैक रूट, ताल, बुग्याल, वन्य जीव, वनस्पति और पहाड़ की सांस्कृतिक विरासत की तस्वीरें खींची हैं। हिमालय में छह दशक के सफर के दौरान उन्होंने करीब ढाई लाख तस्वीरों का संग्रह किया है।