30 Jun 2025, Mon

शनिवार व रविवार को नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत सभी कार्यालय व दुकानें बंद रहेंगी

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅं आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद देहरादून में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के निरन्तर चिन्हित होने के फलस्वरूप संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु सुरक्षात्मक उपाय के दृष्टिगत कल शनिवार तथा रविवार को नगर निगम  देहरादून क्षेत्रान्तर्गत एवं छावनी परिषद क्लेमेंन्टाउन तथा छावनी परिषद गढीकैन्ट, अवस्थित सभी भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधीन सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालय, एवं उपक्रम तथा बैंक व  सभी प्रकार के निजी कार्यालय, देशी तथा विदेशी मदिरा की दुकानें पूर्णतः बन्द रहेंगी। इस दौरान आवश्यक सेवाओं में योजित वाहनध् चिकित्सीय आकस्मिकता एवं औद्योगिक ईकाइयों से सम्बन्धित वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त अविध में आवश्यक सेवांए यथा अस्पताल में ओपीडी,स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा, पेयजल, नगर निगम, विद्युत विभाग के कार्यालय, पैट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, दवाओं की दुकानें, डेरी(दूध, दही आपूर्ति करने वाली दुकानें), फल-सब्जी की दुकानें, टिफिन सर्विस, मीटध्मछली की दुकानें बेकरी, होमडिलीवरी एवं औद्योगिक ईकाइयां खुली रहेंगी। इस अवधि में नगर निगम देहरादून एवं छावनी परिषद देहरादून द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नियमित रूप से सभी प्रतिष्ठानों, दुकानों, सभी कार्यालय तथा सार्वजनिक स्थलों पर सेनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य के साथ ही डेंगू-मलेरिया से बचाव हेतु जनमानस को जागरूक किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद देहरादून में आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार व शनिवार को जिला कार्यालय के साथ ही अन्य शासकीय कार्यालयों में  जनसुनवाई किये जाने के आदेश दिये गये है। उक्त के क्रम में शनिवार 20 जून 2020 को नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत लाॅक डाउन होने के फलस्वरूप, जिन व्यक्तियों द्वारा जनसुनवाई हेतु अपना पंजीकरण कराया गया है उनकी समस्याओं की सुनवाई जिला कार्यालय में 23 जून 2020 मंगलवार को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक की जायेगी।वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 255 प्रवासी  व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारंटाइन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 258 यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 185 व्यक्ति पंहुचे तथा देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 186 एवं काठगोदाम हेतु 283 व्यक्ति गये।
देहरादून जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 566 पहुंची
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 95 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 127 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 566 हो गई है, जिनमें 174 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 319 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये तथा 14 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलंग की गयी।
 आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद अंतर्गत शहरीय क्षेत्र, विकासखण्ड कालसी, एवं रायपुर में 11567 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य करते हुए तथा इनमें से होम क्वारंेटीन किये गये 95 व्यक्तियों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की गयी। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की 27 टीमों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में 489 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 810 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंटीन किया गया।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 130 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।जनपद अन्तर्गत बनाये गये क्वारेंटीन सेन्टरों में रखे गये 45 व्यक्तियों की चिकित्सकीय टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं कांउसिलिंग की गयी। आज विभिन्न चिकित्सालयों स्वास्थ्य कार्मिकों को 117 एन-95 मास्क, 1570 ट्रिपल लेयर मास्क, 15 पी.पी.ई किट,  396 सेनिटाइजर, 754 सर्जिकल गलब्स, 2510 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।
मोबाइल वैन के माध्यम से 135 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया
देहरादून। जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 20 मोबाईल वैन के माध्यम से 135 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा दुग्ध उत्पाद का वितरण किया गया, जिनमें आई.डी.पी.एल ऋषिकेश में 15 ली0, भरत विहार लेन न0 4 में 10 ली0, सोलंकी मौहल्ला में 10 ली0, भागीरथी पुरम में 5 ली0, रेलवे कालोनी मे 10 ली0, गीता नगर गली न.01 में 15 ली0, आवास विकास कालोनी में 10 ली0, नगर निगम देहरादून क्षेत्रातंर्गत मोहनी रोड़ में 15 ली0, सर्कुलर रोड़ में 10 ली0, चमनविहार में 10 ली0, कंलिगा कालोनी में 05 ली0, पूर्वी पटेल नगर में 10 ली0, खुड़घ्बुड़ा में 10 ली0, राम विहार बल्लपुर में 15 ली0, सहित कुल  150 ली0 दूध विक्रय किया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 161 निराश्रित पशुओं जिसमें, 135 गौवंश एवं 26 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा पोलाॅरिस मार्केटिंग लि0 विजय पार्क के 20 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2245 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 1364 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 18999 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 31काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें सभी काॅल पास से सम्बन्धित प्राप्त हुई। जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 133 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 132.75 लाख  का राजस्व प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *