देहरादूनए। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन ब्रांडए रियलमी ने भारत का पहला 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा हाई रिजॉल्यूशन क्वाड कैमरा स्मार्टफोन रियलमी एक्सटी लॉन्च करके बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत किया है। रियलमी एक्सटी रियलमी की प्रीमियम एक्स सीरीज का अंग है, जिसमें रियलमी के ग्राहकों को क्वाड कैमरा का बेहतरीन अनुभव प्रदान करके इमेजिंग के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाई गई है। इस ब्रांड ने रियलमी बड्स वायरलेस ईयरफोंस और रियलमी पॉवर बैंक के साथ अपने एक्सेसरी पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा भी की। डियर टू लिप के ब्रांड के सिद्धांत के अनुरूप रियलमी एक्सटी में 64 मेगापिक्सल के सर्वाधिक रिजॉल्यशन वाले सेंसर के साथ कैमरा टेक्नॉलॉजी को बहुत उन्नत बना दिया गया है, जो इससे पहले स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिला। क्वाड कैमरा रियलमी एक्सटी में फ्लैगशिप स्तर की फोटोग्राफी के लिए बेहतर लाईट गैदरिंग क्षमता के साथ 4.इन.1 इंटैलिजेंट पिक्सल बिनिंग एफ 1.8 लार्ज अपर्चर एवं 6पी लेंस है। 2.3 गीगाहटर््ज सीपीयू के साथ 10 एनएम के शक्तिशाली ऑक्टा.कोर स्नैपड्रैगन 712 एआईई प्रोसेसर द्वारा पॉवर्डए रियलमी एक्सटी में थर्ड जनरेशन का एआई इंजन हैए जो एआई कंप्यूटिंग को गति प्रदान करता है। इसमें क्वालकोम एड्रिनो 616 जीपीयू हैए जो यूजर्स को शानदार परफॉर्मेंस बेहतरीन गेमिंग एवं मनोरंजन का अनुभव प्रदान करता है। रियलमी एक्सटी में 3डी ग्लास हाईपरबोला कर्व बैक डिजाईन हैए जो गोरिल्ला ग्लास 5 हॉट बेंडिंग टेक्नॉलॉजी का उपयोग कर विकसित किया गया है तथा फोन को आकर्षक एवं बेहतरीन विज्युअल प्रदान करता है। इसमें सुपर एमोलेड ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन हाई क्वालिटी डिस्प्ले के साथ 92ण्1 प्रतिशत स्क्रीन.टू.बॉडी अनुपात है। रियलमी एक्सटी में लेटेस्ट इन.डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नॉलॉजी . गूडिक्स जी3ण्0 फिंगरप्रिंट अनलॉक सॉल्यूशन हैए जो बाजार में सबसे तेज अनलॉक स्पीड प्रदान करता है। रियलमी एक्सटी एन्ड्रॉयड 9ण्0 कलरओएस6ण्0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा तथा इसमें 4000 एमएएच की बैटरी हैए जो 20 वॉटए वूक 3ण्0 फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती हैए जिससे इसे सबसे ज्यादा तीव्र चार्जिंग स्पीड मिलती है। रियलमी एक्सटी दो रंगों . पर्ल व्हाईट एवं पर्ल ब्लू में मिलेगा और इसके तीन वैरिएंट्स 4$64 जीबी का मूल्य 15ए999 रुण्ए 6$64 जीबी का मूल्य 16ए999 रुण्ओओ और 8$128 जीबी का मूल्य 18ए999 रुण् होगा।