देहरादून। उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार को जमकर बर्फ गिरने से वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है मंगलवार मंगलवार रातभर राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। जिसके बाद पर्यटक इन हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं।

मुक्तेश्वर में भी बुधवार को बर्फबारी हुई। मुक्तेश्वर में मंगलवार की देर रात साल की पहली बर्फबारी को देख सैलानियों के चेहरे खिल गए। यहां बुधवार को भी बर्फबारी जारी रही। पिथौरागढ़ शहर के चंडाक में भी मौसम का पहला हिमपात हुआ है। प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि सुबह से ही राजधानी देहरादून सहित आसपास के इलाकों में चटख धूप खिली रही। लेकिन दोपहर बाद मौसम खराब हो गया।

चमोली जनपद में सुबह से मौसम खुला रहा। चमोली जिले में मंगलवार को दोपहर बाद से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई थी, जो बुधवार को तड़के तक रही। चमोली में रूपकुंड, वेदनी, आली, बगुवावासा, बगजी बुग्याल, आयजन टॉप व ब्रह्मताल दो से तीन फीट तक बर्फ से ढक गए हैं। लोहाजंग, घेस, हिमनी, वाण, कुलिग, वांक सहित क्षेत्र के 20 गांव बर्फवारी व शीतलहर की चपेट में हैं। वहीं बर्फबारी देखने को पर्यटक ब्रह्मताल पहुंच रहे हैं।

बदरीनाथ धाम के साथ ही औली, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, चोपता, कांचुलाखर्क और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई, निचले क्षेत्र की चोटियों पर भी बर्फबारी हुई, लेकिन बुधवार को धूप खिलने से बर्फ पिघल गई है।