2 Jul 2025, Wed

तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सीडीएस बिपिन रावत सहित 14 लोग थे सवार, 13 की मौत

नयी दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सवार थे।

हेलीकाप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। नजदीकी सेना के अस्‍पताल में सभी घायलों को भर्ती कराया गया था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हेलीकाप्टर में सवार 14 लोगों में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। साथ ही जानकारी है कि शवों की पहचान डीएनए जांच से की जाएगी। सरकार गुरुवार को संसद में दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 के बारे में जानकारी देगी। वहीं, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायु सेना ने जांच के आदेश दिए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में सवार सभी घायलों को दुर्घटनास्थल से निकाल लिया गया है। सीडीएस रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। वायुसेना ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

बता दें बिपिन रावत उत्तराखंड की पौड़ी जनपद के रहने वाले हैं। दिल्ली में उत्तराखंड के सभी सांसद श्री रावत के दिल्ली स्थित घर पर एकत्रित हुए हैं। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कल श्री रावत के पैतृक गांव जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *