देहरादून। जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि वर्ष 2019-20 हेतु समस्त विद्यालयों के द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल में पूर्वदशम तथा दशमोत्तर कक्षाओं के पात्र छात्र छात्राओं के आवेदन किये जाने हेतु पोर्टल 15 अक्टूबर 2019 तक खुला है। उन्होंने पात्र छात्र छात्राओं से वेबसाइट निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने जनपद के समस्त रजिस्ट्रारध्प्राचार्य शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक एवं व्यवसायिक संस्थान, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिकध्माध्यमिक, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, उप खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित समस्त नगर शिक्षा अधिकारियों को निर्धारित समयान्तर्गत पात्र छात्रध्छात्राओं के छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन करवाने का अनुरोध किया है। विद्यालय की लापरवाही से पात्र छात्र, छात्राए छात्रवृत्ति आनलाईन आवेदन करने से वंचित रहते हैं तो इसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी सम्बन्धित विद्यालय प्राचार्य, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक की होगी।