देहरादून। उत्तराखण्ड में कोराना संक्रमितों की संख्या 3000 पर हो गयी है। शुक्रवार को प्रदेश 64 पाॅजिटिव केस मिलने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3048 हो गयी है। प्रदेश में कोरोना के 498 सक्रिय मामले हैं और मरने वालों की संख्या 42 हो गयी है। किन्तु प्रदेश के लिए एक सुखद समाचार यह है कि रिकवरी रेट 81.40 प्रतिशत हो गया है। अब तक प्रदेश में 2481 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा में आठ, बागेश्वर में तीन, चमोली, चंपावत और हरिद्वार में दो-दो मरीज संक्रमित मिले हैं। वहीं, देहरादून में 21, नैनीताल में 13, पिथौरागढ़ में एक और ऊधमिसंह नगर में 12 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
देहरादून जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 734 पहुंची
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 173 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये तथा 126 सैम्पल प्राप्त हुए, जिनमें 21 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 733 हो गई है, जिनमें 109 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 390 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये।
आशा कार्यकर्तियों की द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 3062 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया जा चुका है। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज जनपद में शहरी क्षेत्र, विकासखण्ड चकराता, कालसी, विकासनगर, डोईवाला एवं सहसपुर अन्तर्गत 46190 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज जनपद में 418 को-मोर्बिडिटी अवस्था के व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 523 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंटीन किया गया। आज को-मोर्बिडिटी माॅनिटरिंग और सर्विलांस कन्ट्रोलरूम से को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले कुल 396 व्यक्तियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 129 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी। आज विभिन्न चिकित्सालयोंध् स्वास्थ्य कार्मिकों को 60 एन-95 मास्क, 1100 ट्रिपल लेयर मास्क, 50 वीटीएम वायल, 225 सेनिटाइजर, 900 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।
कन्टेंमेंट जोन से मुक्त किए गए
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 के संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के पश्चात नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्माईली बुक डिपो वाली गली, साईलोक लेन-2 थाना बसन्त विहार तथा नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत गली नम्बर-4 भागीरथीपुरम चैपड़ा फार्म श्यामपुर क्षेत्र को लाॅकडाउन किया गया था। उपरोक्त कन्टमेंन्ट क्षेत्रों की 28 दिन की एक्टिव सर्विलांस के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गयी संस्तुति के उपरान्त उक्त क्षेत्रों को कन्टेंमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 16 मोबाईल वैन के माध्यम से 98 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनपद के कन्टेंमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत कुल 134 ली0 दूध विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 42 निराश्रित पशुओं जिसमें, 36 गौवंश एवं 6 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 1558 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 21234 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। परवीन शर्मा, सचिव राष्ट्रीय महिला संस्था द्वारा जिला प्रशासन को 60 मास्क उपलब्ध कराये गये।