देहरादून। उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस का प्रकोप चिंता का सबब बनता जा रहा है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई, लेकिन 2682 नए कोरोना मरीज मिले। अब तक कुल 7440 मरीजों की मौतें हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 328 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 337865 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 17223 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 91.33 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 13.71 प्रतिशत पहुंच गई है।
वहीं,उत्तराखंड में कोरोना का ओमीक्रोन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। रविवार को आई 159 सैंपलों की जीनोम सीक्वेसिंग रिपोर्ट में से 54 प्रतिशत सैंपल ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके साथ ही राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 93 पहुंच गई है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि रविवार को दून मेडिकल कॉलेज से 159 कोरोना पॉजिटिव सैंपलों की जीनोम सीक्वेसिंग रिपोर्ट मिली।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक संक्रमित लोगों की संख्या देहरादून जनपद में मिली। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 1331 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 188, हरिद्वार में 351, ऊधमसिंह नगर में 281, चंपावत में 00, पौड़ी में 159, अल्मोड़ा में 74, टिहरी में 79, पिथौरागढ़ में 69, बागेश्वर में 71, चमोली में 35, रुद्रप्रयाग में 13 और उत्तरकाशी जिले में 31 संक्रमित मिले हैं।
राज्य के छह जिलों में अभी तक ओमीक्रोन संक्रमिल मिल चुके हैं। महानिदेशक स्वास्थ्य ने बताया कि जीनोम सीक्वेसिंग की रिपोर्ट के अनुसार देहरादून – 49, पौड़ी- 6, हरिद्वार में – 14, नैनीताल में – 7, यूएस नगर – 5, पिथौरागढ़ -1 ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा राज्य में मिले दो संक्रमित दिल्ली और एक का पता नहीं चल पाया है।