देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। रविवार को 180 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवाई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 5890 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वही आज 2731 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव पर मरीजों की संख्या 74 114 हो गई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 244273 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को सबसे अधिक मामले देहरादून में आए है। देहरादून में 2419, हरिद्वार में 733 नैनीताल में 232 पौड़ी गढ़वाल में 272 पिथौरागढ़ में 215 रुद्रप्रयाग में 73 टिहरी गढ़वाल में 415 उधम सिंह नगर में 919 उत्तरकाशी में 225 चंपावत में 73 चमोली में 229 बागेश्वर में पांच और अल्मोड़ा में 80 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले।