2 Jul 2025, Wed

राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान के कार्यों की केंद्रीय मंत्री ने की समीक्षा 

देहरादून। राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून का डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डे मंत्री कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार ने दौराकर संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। मंत्री जी द्वारा निसबड क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून आगमन पर संस्थान की निदेशक डाॅ0 पूनम सिन्हा ने उनका स्वागत किया एवं आभार प्रकट कर क्षेत्रीय कार्यालय से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस दोैरान निसबड से प्रशिक्षित उद्यमियों द्वारा अपने उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसमें जूट उत्पाद, खादी उत्पाद, खाद्य प्रसंस्करण, एल0ई0डी उत्पाद, सैनेटरी नैपकिन तथा सौन्दर्य प्रसाधन के उत्पादों को प्रदर्शित कर किस प्रकार इससे रोजगार संवर्धन किया जाता है इसकी जानकारी दी गयी।
मंत्री जी द्वारा संस्थान में आयोजित विभिन्न प्रशिक्षणों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों से वार्ता कर उन्हे मंत्रालय की ओर से पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिया गया। इस अवसर पर मंत्री महोदय द्वारा संस्थान के कार्यों की सराहना की गयी। उन्होने कहा कि उद्यमिता विकास केन्द्र सरकार कीे प्राथमिकता मे है। सरकार के इस कार्य को निसबड जैसे- संस्थानों के माध्यम से जन-जन तक पहुॅचाने का कार्य किया जाये। निसबड स्वरोजगार सृजन की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।’’ समाज के सभी वर्गों को उद्यमिता का भाव रखकर स्वरोजगार स्थापित करने की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होने कहा है कि उत्तराखण्ड से उनका गहरा नाता रहा हैं। राज्य पृथक होने से पहले वह राज्य सरकार के मंत्री के रूप में कार्य करने के दौरान उन्हे उत्तराखण्ड को करीब से जानने का मौका मिला। उत्तराखण्ड की महिलाऐं जीवित्ता का रूप है और यह देखकर की निसबड उत्तराखण्ड महिलाओं की आजाविका संवर्धन हेतु विशेष रूप से कार्य कर रहा है। जिस हेतु उन्होने संस्थान की महानिदेशक तथा निदेशक को शुभकामनाऐं दी।
उन्हांेने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान की गतिविधियों को देखते हुऐ परिसर को विस्तार करने के लिऐ मैं जल्द ही रणनीति तय कर उस पर कार्य करना प्रारम्भ करेंगे। जिससे उत्तराखण्ड के युवाओ, महिलाओं के साथ समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्य धारा के साथ जोड़ कर राष्ट्र को सशक्त करने की दिशा में प्रधानमंत्री जी के प्रयासों को सफल किया जा सके। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डाॅ0 पूनम सिन्हा ने मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि मंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन एवं महानिदेशक के नेतृत्व में संस्थान उद्यमिता विकास के कार्यों को सकारात्मकता के साथ पूर्ण कर स्वरोजगार स्थापित करने के लिऐ प्रेरणा तथा सहयोग प्रदान करने का कार्य कर रहा है। उन्हांेने कहा कि संस्थान का क्षेत्रिय कार्यालय, भारत सरकार तथा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ मिल कर स्वरोजगार सृजन की दिशा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्रदेश में कर रहा है। इस अवसर पर संस्थान के विरेन्द्र सजवाण, अमित सिंह, एल0पी0 भट्ट, अरूण बहादुर चन्द, तथा एन0एस0टी0आई0 के साकेत, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *