दिल्ली। राष्ट्रवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय संयोजक और प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक यशभान सिंह तोमर का कोरोना के कारण शुक्रवार प्रातःकाल देहावसान हो गया। श्री तोमर के निधन से साहित्यकारों में शोक की लहर है। श्री तोमर ने राष्ट्रवादी विचारों को एक सुसंगठित एवं सुनियोजित कार्यक्रम के तहत योजनाबद्ध रूप से सामने लाने हेतु भारतीय रेलवे में सेवा करते हुए कानपुर में राष्ट्रवादी लेखक संघ की विधिवत स्थापना की। कानपुर में रालेसं का प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन भी आयोजित किया। श्री तोमर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पाठशाला से देशभक्ति का पाठ पढ़कर राष्ट्रवाद की ज्योत को प्रज्वलित करने का संकल्प लिया था।