21 Apr 2025, Mon

युवा व्यवसायी रामकृष्ण भट्ट कोरोना वाॅरियर्स चुने गये

कर्णप्रयाग। कोरोना की रोकथाम में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए अपने होटल कृष्णा पैलेस को क्वारेन्टाइन सेन्टर बनाकर तथा अपने ट्रामा सेन्टर में रह रहे व्यक्तियों को 22 मार्च से निःशुल्क भोजन दे रहे है, व्यवसायी श्री रामकृष्ण भट्ट को चमोली पुलिस ने कोरोना वाॅरियर्स आॅफ डे घोषित किया। महामारी के खिलाफ लड़ाई में शुरु से लेकर अब तक श्री भट्ट बेहद सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने अपना पूरा होटल क्वारंटीन सेन्टर में तबदील कर दिया है तथा ट्रामा सेन्टर में लोगों को खाने पीने की व्यवस्था की गयी है। उनके इस काम की स्थानीय लोगों एवं व्यापार मण्डल ने प्रशंसा की। कर्णप्रयाग जैसी जगह में क्वारंटीन सेन्टर बनाने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है, ऐसे में युवा व्यवसायी ने अपने होटल को क्वारंटीन सेन्टर बनाने के लिए दिया जाना सराहनी पहल है। उनकी इस पहल से स्थानीय लोग भी प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

वहीं अन्तरजनपदीय बैरियर मोहनखाल पर लगन एवं मेहनत से ड्यूटी करने के साथ ही बाहरी क्षेत्रों से आ रहे लोगों की चैंिकंग करते हुए 85 लोगों को गांवों में क्वरानेन्टाइन सेन्टरों में भेजने तथा 25 लोगों कोे फैसिलिटी क्वारेन्टाइन सेन्टर तथा 285 लोगों को होम क्वारेन्टाइन करवाने में पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को सहयोग देने पर होमगार्ड जवान श्री रोशन लाल को भी पुलिस ने कोरोना वाॅरियर्स चुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *