देहरादून। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में आज एक वाहन के खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये ।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, शाम लगभग साढे तीन बजे रांथी से दोबाट आते समय वाहन अचानक अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरे खड्ड में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । आपात केंद्र के अनुसार दो व्यक्तियों की हादसे में मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये और घायलों को पिथौरागढ के जिला चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है जहां दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है ।