22 Apr 2025, Tue

ऋषिकेश। राष्ट्रीय राजमार्ग 72 में नेपाली फार्म में एनएचएआई द्वारा लगाए जा रहे टोल प्लाजा पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि एक ही प्रोजेक्ट में एक ही रोड पर दो टोल प्लाजा नहीं लगाने चाहिए। इसके लगाने से स्थानीय क्षेत्रवासियों को परेशानी होगी साथ ही समय और पैसे की बर्बादी होगी । इस संबंध में श्री अग्रवाल ने आज एनएचएआई के परियोजना निदेशक पंकज मौर्या और उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके सुधांशु को दूरभाष पर बातचीत की और समस्या के समाधान को कहा।

विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि लच्छीवाला में टोल प्लाजा लगाया गया और अब एक ही रोड पर इतने नजदीक नेपाली फार्म के निकट दूसरा टोल प्लाजा लगाना उचित नहीं है । इससे स्थानीय ग्रामीणों को भी परेशानी होगी उन्होंने कहा है कि ग्रामवासियों के आवागमन में पैसे और समय का भी दुरुपयोग हुगा।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि जनता के ऊपर बेवजह टोल टैक्स का बोझ ना डाला जाए ।

श्री अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के सचिव को निर्देशित करते हुए कहा है कि शीघ्र इसका समाधान किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *