देहरादून। शनिवार को दोपहर तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही अब प्रदेश में सक्रमित मरीजों का आंकड़ा 802 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोपहर दो बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज देहरादून में 25, हरिद्वार में 15, पौड़ी में छह, उत्तरकाशी में छह और रुद्रप्रयाग में एक संक्रमित केस मिला है। अभी भी प्रदेश में 692 एक्टिव केस हैं। अभी तक सबसे ज्यादा मामले नैनीताल में 229 और देहरादून में 210 समाने आए हैं। वहीं, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक महिला डॉक्टर भी संक्रमित मिलीं हैं।
अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि 102 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। चार सरकारी लैब में अभी 6133 सैंपलों की जांच चल रही है। इनकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद के लैब तकनीशियन के संपर्क में आने वाले सारे स्टाफ की कोेरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। अब सोमवार से जिला अस्पताल और सीएचसी बहादराबाद में ओपीडी शुरू हो जाएगा। 26 मई को जिला अस्पताल की नर्स और बहादराबाद सीएचसी के लैब तकनीशियन में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। ये दोनों सैंपल देने के बाद भी अस्पतालों में काम करते रहे थे।
उत्तराखण्ड में जिलेवार कोरोना संक्रमितों की संख्या जिला मरीज अल्मोड़ा 45 बागेश्वर 16 चंपावत 08 पिथौरागढ़ 21 नैनीताल 229 यूएस नगर 62 देहरादून 210 हरिद्वार 66 पौड़ी 34 उत्तरकाशी 20 रूद्रप्रयाग 06 टिहरी 74 चमोली 11 कुल 802