24 Apr 2025, Thu

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पांड्या को मिली जगह

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले 3 टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी गई है। धोनी के अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भी टीम से बाहर रखा गया है।
वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हार्दिक पंड्या की टीम इंडिया में वापसी लगभग 2 महीने बाद हुई है। वर्ल्ड कप के बाद केले गए वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज से उन्हें आराम दिया गया था।

आपको बता दें कि टीण इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैच खेले जाने है । सीरीज की शुरुआत 15 सितंबर को होगी और आखिरी मुकाबला 22 सितंबर को होगा। इस सीरीज का पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 18 सितंबर को मोहाली में और तीसरा मुकाबला 22 सितंबर को बेंगलुरू में खेला जाएगा। टी20 मुकाबले के बाद दोनों टीमों के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज होगी।

टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्‍तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *