देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि लाॅक डाउन अवधि में विभिन्न कम्पनियों को पूर्व में होमडिलिवरी के लिए पास निर्गत किये गये थे। उनमें ऐसी कम्पनियां जिनके द्वारा अपने कार्मिकों की दैनिक आधार पर थर्मल स्क्रीनिंग की रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध नही कराई जा रही है। अतः उक्त कम्पनियों के पूर्व में निर्गत अनुमति पास रद्द किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत होने वाले कार्य पूर्ण एहतियात एवं पूर्ण सैनिटाइजेशन के पश्चात ही प्रारम्भ होंगे। इसके अतिरिक्त एमडीडीए को भी निर्देशित किया गया है कि उनके निर्माण साइट पर मौजूद श्रमिक की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा मानक का पालन करते हुए कार्य प्रारम्भ किये जायें। जनपद में लगभग 450 आद्यौगिक ईकाईयों को सामाजिक दूरी एवं सैनिटाइजेशन मानक का पालन करवाते हुए कार्य प्रारम्भ करने हेतु अनुमति प्रदान की गयी है। इसी के साथ खाद्य सामग्री की ओवर रेटिंग की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जनपद में व्यापक स्तर पर चैकिंग अभियान चलाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के उपरान्त रेपिड टेस्ट पुनः प्रारम्भ कर दिये गये हैं।
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 1903 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। आज मोबाईल एटीएम वैन कारगीग्रान्ट में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही तथा 25 अपै्रल 2020 को मोबाईल एटीएम वैन भगत सिंह कालोनी में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रहेगी। ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में समन्वय समिति केन्द्रीय कर्मचारी महांसघ उत्तराखण्ड द्वारा 99 अन्नपूर्णा किट उपलब्ध कराई गयी। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 34 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 4, भोजन की 2, राशन हेतु 20 एवं मेडिकल सहायता हेतु 8 काॅल प्राप्त हुई। जनपद में आज विभिन्न उद्योग गतिविधियों हेतु 02 औद्योगिक प्रतिष्ठानों (जिनमें तहसील डोईवाला से 1 एवं ऋषिकेश से 1) तथा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कुल 272 कार्मिकों को पास निर्गत किये गये हैं। जनपद में मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत अब तक 194 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 1502 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। जनपद में बनाये गये राहत शिविरों में ठहराये गये व्यक्तियों में से आज 37 व्यक्तियों श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव हेतु उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी द्वारा अग्रवाल धर्मशाला एवं जैन धर्मशाला में बनाये गये राहत शिविरों में ठहरे 78 व्यक्तियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया गया।