देहरादून। विश्व संवाद केंद्र नारायण मुनि सरस्वती शिशु मंदिर राजपुर रोड पर सुशीला देवी की स्मृति में हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्व संवाद केंद्र के निदेशक विजय कुमार ने दान के तीन प्रकार बताएं, सेवा मन से तन से धन से सेवा का कार्य व्यक्ति के मन को शुद्ध करता है। व्यक्ति के तन को शुद्ध करता है और व्यक्ति के धन को भी शुद्ध करता है जब व्यक्ति शुद्ध आचरण में जीने लगता है तब वह नर से नारायण की ओर अग्रसर होता है। श्री विजय ने कहा श्रीमती सुशीला देवी ने नारायण मुनि भवन सरस्वती शिशु मंदिर छोटे बच्चों के लिए कंप्यूटर कक्षा, विश्व संवाद केंद्र और दूरदराज के छात्रों के लिए छात्रावास के कारण एक अच्छा सेवा का केंद्र आज नारायण मुनि भवन बन गया है। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत से प्रचार प्रमुख संजय कुमार ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य, हिमालय हुंकार के संपादक रणजीत सिंह भाग संघचालक सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष श्रीमान चंद्रगुप्त विक्रम, विधोतमा विचार मंच की महामंत्री रीता गोयल, शिशु मंदिर के सभी छात्र और छात्रायेें यज्ञ में शामिल हुए।