देहरादून। गलवान में 20 सैनिकों की शहादत पर पूरे देश में भारी गुस्सा है। उत्तराखण्ड में भी चीन की हिमाकत को लेकर जगह-जगह चीनी सामान को फूंक कर तथा उनका झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाना जारी है। लोग एक स्वर से चीनी सामान का बहिष्कार करने की मांग कर रहे है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि चीन से उसकी हिमाकत का हिसाब किताब किया जायेगा। अब यह 1962 का हिन्दुस्तान नहीं है। चीन अगर हमें उंगली दिखायेगा तो पंजा खायेगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि चीन को उसकी इस हिमाकत की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होने भाजपा के सभी कार्यक्रम 20 जून तक रद्द करने की बात कही। उनका कहना है कि देश के लोगों को चीनी सामान का पूर्ण बहिष्कार करना है। उधर आज देश के हर जिले से चीनी सामान का बहिष्कार करने और चीनी सामान की होली जलाने की खबरें आ रही है। नैनीताल में आज टैक्सी यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान की होली जलाकर चीनी सामान के बहिष्कार करने की अपील की है। वहीं तिब्बती बाजार के दुकानदारों ने भी चीनी सामान न बेचने की बात कही। युवाओं ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग की है कि सरकार आनलाइन सेना की भर्ती करे वह सीमा पर जाने को तैयार है। उधर अल्मोड़ा से चीनी हिमाकत पर पूर्व सैनिकों ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि सेना को खुली कार्यवाही की छूट देनी चाहिए। सैनिको का कहना है कि चीन से डरने की कोई जरूरत नहीं है। हल्द्वानी, खटीमा और चमोली तथा पिथौरागढ़ तक लोगों में चीन के खिलाफ भारी आक्रोश देखा गया।
चीन को करारा जवाब मिलेगाः हरीश रावत
देहरादून, आजखबर। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि हमने अपने 20 जवान खोये है। चीन की धोखेबाजी का भारत करारा जवाब देगा। उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
उन्होने कहा कि आज पूरा देश एक साथ खड़ा है। उन्होने कहा कि भारत अपनी एक इंच भी जमीन चीन को नहीं कब्जाने देगा। देश पूरी एकजुटता के साथ इसका जवाब चीन को देगा। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के साथ खिलवाड किसी भी स्तर तक बर्दाश्त नही किया जाएगा। हरीश रावत ने कहा कि भारतीय सेना चीन को हर तरह से जवाब देने में सझम है। भारतीय सेना चीन के नापाक इरादों को करारा जवाब देगी।