देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज हरकी पौड़ी पहुंचकर सांकेतिक उपवास रखा। उपवास के माध्यम से उन्होंने दिल्ली में तोड़े गए संत रविदास मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहती तो मंदिर को कहीं और शिफ्रट कर सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
साथ ही उन्होंने हरकी पौड़ी स्थित संत रविदास मंदिर के उद्धार के लिए अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में बनाई गई कार्य योजना को लागू करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि हरकी पौड़ी पर स्थित रविदास मंदिर के ऊपर से लोग जूते लेकर गुजरते हैं। उनकी सरकार ने निर्णय लिया था कि मंदिर के ऊपर की सीढ़ियां हटाकर पुल को चैड़ा किया जाए और गुंबद नुमा स्वरूप दिया जाए। भाजपा सरकार ने इस योजना पर कार्य नहीं किया। इस दौरान हरीश रावत के सांकेतिक उपवास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसी और संत रविदास के अनुयायी शामिल हुए।