अहमदाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक 11 मार्च से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगी, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारी के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की जाएगी। प्रतिनिधि सभा की बैठक में संघ के भावी एजेंडे के साथ पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे छाए रहेंगे।
इस बैठक में संघ के कार्य को विस्तार देने के लिए योजना बनाई जाएगी तथा शाखाओं की संख्या में वृद्धि करने के लिए भी विचार-विमर्श होगा।
जानकारी के अनुसार इस बैठक में संघ से जुड़े भाजपा समेत सभी आनुषंगिक संगठन भाग लेते हैं, इसलिए भी चुनावी नतीजों और भावी राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर चर्चा होगी। प्रतिनिधि सभा के बैठक से एक दिन पहले 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आएंगे। इनमें चार राज्य ऐसे हैं जहां भाजपा की अपनी सरकार है। इनमें देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश भी शामिल है, इसलिए यह नतीजे भविष्य की राजनीति को भी प्रभावित करेंगे। ऐसे में इन में जीत-हार और नफा – नुकसान को लेकर भी संघ मंथन करेगा।