4 Jul 2025, Fri

विस अध्यक्ष ने विधानसभा की विभिन्न समितियों के सभापतियों की बैठक ली   

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा परिसर, देहरादून में विधानसभा की विभिन्न समितियों के सभापतियों की बैठक की। इस दौरान सभापतियों ने अपनी-अपनी समितियों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने समिति की बैठकों के दौरान माननीय सदस्यों की गैरहाजिरी पर भी चिंता जाहिर की।
उत्तराखंड विधानसभा में दूसरी बार आहुत इस प्रकार की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने समितियों के सभापतियों से समितियों की होने वाली बैठकों एवं उससे संबंधित कार्रवाई, बैठकों में समिति के सदस्यों की सक्रियता एवं अधिकारियों के रवैये की चर्चा की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कुछ समितियों को छोड़कर कई अन्य समितियों की बैठक विधिवत एवं सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है एवं जिन समितियों की बैठक आयोजित भी हो रही है उनमें समिति के सभी सदस्य बैठक के दौरान मौजूद नहीं रहते हैं जो कि एक सोचनीय विषय है। बैठक के दौरान प्राक्कलन समिति के सभापति मुन्ना सिंह चैहान ने बताया कि अभी तक उनकी समिति में 14 बैठक आहूत की गई है। सूचना प्रौद्योगिकी समिति के सभापति देशराज कर्णवाल ने बताया कि समिति की 13 बैठक आहूत हो चुकी है। अनुसूचित जाति जनजाति एवं विमुक्त जाति समिति के सभापति राजकुमार ने बताया कि उनकी समिति के 10 बैठकें अभी तक आहूत की गई हैं।
बैठक के दौरान सभापतियों ने भी समिति से संबंधित समस्याओं को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा। इस दौरान प्राक्कलन समिति के सभापति मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की ओर से इस प्रकार की बैठक एक विशेष पहल है, जिससे समितियों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होगा एवं कर्तव्यों एवं शक्तियों का बोध होगा। सूचना प्रौद्योगिकी समिति के सभापति देशराज कर्णवाल ने कहा कि इस प्रकार से विधानसभा अध्यक्ष जी समितियों के कार्य संचालन पर व्यक्तिगत रूचि रखकर समितियों के प्रभाव की दिशा में कार्य कर रहे है जोकि एक सराहनीय कदम है। अनुसूचित जाति जनजाति एवं विमुक्त जाति समिति के सभापति राजकुमार ने समिति की बैठकों का सुचारु रुप से ना चलने मैं सदस्यों की अनुपस्थिति बताया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि माननीय सदस्य समिति की शक्तियों को समझ नहीं रहे हैं। समिति में मिनी विधानसभा की शक्ति निहित है। उन्होंने सभी समिति के सदस्यों से समिति की बैठकों को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *