2 Jul 2025, Wed

रिसेंट एडवांसेज इन फिजिक्स ए प्रॉमिस टू सोसायटी पर ई-कॉन्फ्रेंस का आयोजन

काशीपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के संयुक्त तत्वाधान में रिसेंट एडवांसेज इन फिजिक्स ए प्रॉमिस टू सोसायटी विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ई-कॉन्फ्रेंस का बुधवार को आयोजन किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के 450 प्रतिभा प्रतिभा कर रहे हैं। कॉन्फ्रेंस में भारत के लगभग 10 राज्यों तथा अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, ताइवान, पोलैंड फिनलैंड तथा कोरिया आदि देशों के वैज्ञानिक प्रोफेसर वह शोधार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं।
कांफ्रेंस का उद्घाटन प्रो0 एचसी चंदोला संयोजक एवं विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान विभाग कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल के उद्बोधन के साथ हुआ। प्रो0 चंदोला ने भौतिक विज्ञान के अलग-अलग शोध क्षेत्रों में हो रही प्रगति के बारे में बताया कि किस प्रकार यह भविष्य में समाज को परिवर्तन करने में सहायक होगी। उन्होंने तीनों महाविद्यालय द्वारा किए गए प्रयास की प्रशंसा की।
कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि प्रो0 सचिन माहेश्वरी इन फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली विश्वविद्यालय ने भौतिक विज्ञान को टेक्नोलॉजी का मूल आधार बताया। कीनोट स्पीकर के रूप में प्रोफेसर निमाई सिंह मणिपुर विश्वविद्यालय द्वारा न्यूट्रिनो के बारे में बताया गया। अमेरिका से डॉ दुर्गेश राय ने भविष्य के उपकरणों के बारे में बताया। अमेरिका से ही डॉ अमित सिंह ने समाज को भौतिक विज्ञान के तरीके से पढ़ने के बारे में बताया। साथी एसडी कौशिक यूजीसी बाग मुंबई तथा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार से डॉक्टर हेमवती नंदन पांडे ने भी अपने विषय रखें। द्वितीय सत्र में देश व विदेश के लगभग 45 प्रोफेसर व शोध छात्रों ने अपने विषय का प्रस्तुतीकरण किया।
डॉ. महिपाल सिंह एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर
कॉन्फ्रेंस के संयोजक डॉ. भावेश जोशी जेआईआईटी नोएडा, सह संयोजक डॉक्टर महिपाल सिंह एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर आयोजन सचिव आदर्श कुमार चैधरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर तथा सह सचिव डॉक्टर सुभाष चंद्र पोखरियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *