देहरादून। साइबर ठगों ने रिटायर्ड कोतवाल के खाते से साढ़े 42 हजार रुपये उड़ा दिए। खाते से रुपये निकलने का मोबाइल फोन पर मैसेज आने के बाद पता चला। रिटायर्ड कोतवाल ने बैंक को सूचना देने के साथ ही कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रिटायर्ड कोतवाल विकासनगर कोतवाली में भी तैनात रह चुके हैं।
रिटायर्ड कोतवाल इंद्रमणि वर्मा पुत्र सुखबीर सिंह निवासी गुरुद्वारा गली, विकासनगर ने कोतवाली में तहरीर दी। इसमें बताया कि उनका केनरा बैंक में खाता है। आठ नवंबर को मोबाइल पर मैसेज आने पर पता चला खाते से किसी व्यक्ति ने 42500 रुपये निकाल लिए हैं। बैंक प्रबंधक विजय सिंह चैहान को भी इस संबंध में जानकारी दी तो स्टेटमेंट निकाली गई। इससे पता चला कि रकम खोए एटीएम के जरिये निकाली गई है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट के अनुसार मामला साइबर ठगी का है, जिसकी जांच की जा रही है। रुपये किस एटीएम से निकाले गए, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।