मंगलौर (हरिद्वार)। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुज (हरिद्वार) के तत्वाधान में आज राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में राज्य स्तरीय भारतीय संस्कृत ज्ञान परीक्षा-2022 का महाविद्यालय के प्राचार्य/केन्द्राध्यक्ष डॉ० डी०एस०नेगी के नेतृत्व में सफल, निर्विघ्न एवं नकल विहीन सम्पन्न हुई।
प्राचार्य ने बताया कि ऐसे सभी प्रकार के कार्यक्रम जो छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास, संस्कारशील तथा गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने में सहायक हैं, उनके सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय सदैव तत्पर रहता है। प्राचार्य ने यह भी कहा कि महाविद्यालय में अध्ययनरत् सभी छात्र/छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी संस्कृति, धर्म एवं स्वर्णिम इतिहास के विषय में जानकारी देना एवं व्यवहार कुशल बनाना भी हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है।
परीक्षा संयोजक प्रवेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 83 छात्र/छात्राएं शामिल हुए, तथा इस परीक्षा में महाविद्यालय/जनपद एवं राज्य स्तर पर प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल/प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया जायेगा। संयोजक ने यह भी बताया कि इस परीक्षा का परिणाम मूल्यांकन के पश्चात् जनवरी माह के अन्त तक घोषित किया जायेगा। जिसकी सूचना सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र को पृथक रूप से दे दी जायेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों डॉ० तीर्थ प्रकाश, डॉ०प्रज्ञा राजवंशी, डॉ० रचना वत्स, डॉ0 दीपा शर्मा, डॉ० अनुराग, सरमिष्ठा, गीता जोशी, फैजान अली, सूर्यप्रकाश, रोहित, सनी उपस्थित रहे।