देहरादून। भाजपा ने जहरीली शराब कांड के जिम्मेदार अजय सोनकर उर्फ घोंचू को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित कर दिया है। इस दौरान पार्टी के महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि वो सतर्क रहें, जिससे संदिग्ध प्रवृत्ति का कोई भी शख्स पार्टी का सक्रिय सदस्य या पदाधिकारी न बन पाए।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने अजय सोनकर उर्फ घोंचू को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। उन्होंने कहा कि अजय सोनकर कांग्रेस के पार्षद रहे और पिछले विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। लेकिन क्षेत्रीय जनता ने उनके संबंध में जो जानकारी दी है और पुलिस कार्रवाई का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की गई है। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता, सक्रिय सदस्यता और बूथों के चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में गोयल ने सभी को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि भाजपा का परिवार बहुत बड़ा हो रहा है। ऐसे में संदिग्ध प्रवृत्ति का कोई शख्स इस मौके का फायदा उठाकर बीजेपी का सक्रिय सदस्य या किसी भी स्तर का पदाधिकारी न बन पाए।