28 Jun 2025, Sat

बस स्टैंड के समीप युवक ने जहर खाकर जीवनलीला समाप्त की

देहरादून। मसूरी-कैंपटी बस स्टैंड के पास रविवार को सड़क किनारे एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और युवक को सिविल सामुदायिक अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकार पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि बस स्टैंड के पास एक युवक ने जहर खा लिया है। वह अचेत हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची और उसे अस्पताल पहंुचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस के अनुसार युवक पर्यटक था या उत्तराखंड से ही था यह पता लगाया जा रहा है। अभी युवक की पहचान नहीं हो पाई है। मौत के कारणों की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने शव का पचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *