2 Jul 2025, Wed

प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन न करने पर कांग्रेससियों पर मामला दर्ज

देहरादून। बढ़ती मंहगाई के विरोध में किये गये प्रदर्शन के दौरान अनुमति का उल्लंघन व सोशल डिस्टेसिंग का पालन न किये जाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा आज कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
बढती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में एकत्र हुए। जहां से उन्होने पेट्रोल-डीजल के दामों में की गयी बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ राजधानी की सड़कों पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन न किये जाने व अनुमति का उल्लघंन किये जाने पर पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना व लालचंद शर्मा सहित कई नेताओं पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पिछले दिनों पेट्रोल व डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गयी है। जिसके चलते राज्य में आवश्यक खाद्य पदार्थो सहित कई वस्तुओं के दाम उछाल पर आ गये है। कांग्रेस बढ़ती महंगाई का लगातार विरोध कर रही है और इसे वापस लेने की मांग को लेकर उन्होने 25 जून को शहर में प्रदर्शन की घोषणा की थी। प्रदर्शन के दौरान कई लोगों ने मास्क नहीं लगाये थे तथा साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था। इस पर पुलिस प्रशासन ने अनुमति का उल्लघंन करने व सोशल डिस्टेंसिंग का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *