13 Mar 2025, Thu

नैनीताल में सड़कों में घूमता मिला सुंदर पोक्युपाइन का जोड़ा

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में सड़क में भागते एक सौल (पोक्युपाइन) के जोड़े का सुंदर वीडियो वायरल हो रहा है। कर्फ्यू के कारण जगह-जगह जानवर सड़कों पर देखे जा रहे हैं। नैनीताल में राजभवन मोटर मार्ग में एक जीप के आगे आगे दौड़ता एक सौल का जोड़ा कैमरे में कैद हुए है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात नैनीताल पुलिस का वाहन अपनी गश्त पर था ।

वीडियो देखें…………….

अचानक मार्ग में आकर्षक सौल का एक जोड़ा आ गया । बेहद सुंदर इस वन्यजीव की मस्त चाल ने गाड़ी में सवार लोगों को आकर्षित कर दिया और किसी ने उसका वीडियो बना दिया। गाड़ी की लाइट और साइरन सुनकर सौल के जोड़े ने सड़क के बीचोंबीच दौड़ लगा दी। काफी दूर तक सड़क में भागने के बाद सौल सड़क से रेलिंग पार करते हुए जंगल की तरफ निकल गया। किसी भी खतरे को भांपते हुए अपने जहरीले कांटे फैंकने वाले सौल के जोड़े ने किसी भी तरह से वार नहीं किया।

डी.एस.बी.कॉलेज मार्ग में इनदिनों रात को सुनसान हो जाता है और गुलदार, घुरड़, कांकड़, भालू, उल्लू, सौल आदि जानवर देखने को मिल जाते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *