2 Jul 2025, Wed

नीति घाटी में मोबाइल टावर स्थापित कर संचार सुविधा सुलभ की जाएगीः महेन्द्र भट्ट

गोपश्वर। बद्रीनाथ के विधायक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र भट्ट ने जिला मुख्यालय पर प्रेस वार्ता में बताया कि नीति घाटी में संचार व्यवस्था का अभाव है। इस क्षेत्र में मोबाइल टावरों के माध्यम से संचार व्यवस्था को ठीक किया जायेगा। श्री भट्ट ने गोपेश्वर मुख्यालय पर सीमांत विकासखंड जोशीमठ के नीति घाटी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रेस वार्ता की।
जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रेस वार्ता के दौरान विधायक महेंद्र भट ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 नीति घाटी के लगे चाइना से ही सारे देश में फैला और चाइना के बगल का क्षेत्र होने के बावजूद भी पूरे क्षेत्र में कोरोना महामारी का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा और वहीं दूसरी ओर चाइना द्वारा भारत की सीमाओं पर तनाव की स्थिति पैदा कर दें, पर भी इस देवभूमि नीति घाटी के द्वितीय पक्ष के सीमा प्रहरी यों के देश भक्ति के जज्बे को बारंबार नमन है।
उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में भारत माता के प्रति अघात प्रेम और चाइना के प्रति द्वेष का भाव हम सबको प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में सभी ग्रामवासी पूजा पाठ कर देश के वीर जवानों की हौसला अफजाई और भारत माता की जय वंदे मातरम जैसे नारों से देश के सैनिकों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। वहींं चाइना के झंडे को जलाकर चाइना मुर्दाबाद मुर्दाबाद कर रहे हैं। यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण क्षेत्र आज भी दूरसंचार से वंचित है और तत्काल ही जियो नेटवर्किंग के माध्यम से मोबाइल टावरों को लगाकर संचार सुविधा सुलभ की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि सीमांत क्षेत्र से सीमा दर्शन यात्रा एवं पार्वती कुंड के दर्शन और कैलाश मानसरोवर यात्रा भी इसी क्षेत्र से होकर जाएगी तो पूरे क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही देश भक्ति के जज्बे को रखने वाले लोग सीमा दर्शन यात्रा कर चाइना जैसे देश को मुंह तोड़ जवाब दे सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जहां बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए लोगों को जम्मू कश्मीर जाना पड़ता है। विकट स्थितियों में जाना पड़ता है वही नीति में टिंबर सेंड महादेव के साक्षात दर्शन कर बाबा बर्फानी के दर्शन सुलभता से सभी दर्शनार्थियों को हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश की सरकार एवं भारत सरकार को पत्र के माध्यम से इन सामरिक महत्वौं के बारे में तुरंत पत्राचार कर अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घाटी में रोडवेज की बसों के संचालन से 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को जहां निशुल्क सफर करने का मौका मिलेगा। वहीं दूसरी ओर सभी लोगों को आवागमन की सुविधा से भी लाभ ले पाएंगे ।
विधायक महेंद्र भट का कहना था कि हम यदि इन सार्थक पहलुओं पर जल्दी उचित कदम उठाते हैं तो संपूर्ण नीति घाटी मेंं जल्द ही पर्यटकों की आवाजाही से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। वहीं स्थानीय लोगों को बहुत से रोजगार के आयाम खुलेंगे। उन्होंने प्रेस के माध्यम से सभी से आवाहन किया है कि इन दुर्गा में बातों के लिए सभी को साथ देकर अंजाम तक पहुंचाना होगा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बद्रीनाथ के कपाट खुलने से पहले अनेकों मूलभूत समस्याओं बिजली पानी सड़क शिक्षा स्वास्थ्य आदि की समीक्षा की जाती है और उनके निदान के लिए रामधारी संस्थाओं को पहले ही सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त किया जाता है आने वाले समय मैं संपूर्ण नीति घाटी के माइग्रेट गांव की समीक्षा होगी और गांव के वाशिंदे जाने से पहले सारी सुख सुविधाएं चाक-चौबंद की जाएंगी। उन्होंने कहा फिर मैं बार-बार एक ही बात कहूंगा कि जिस प्रकार बगल पर चाइना युद्ध की दस्तक दे रहा है। वही दूसरी ओर हमारे द्वितीय पंथ के रक्षक हमारे प्रथम पंक्ति के सैनिकों एवं सारे देश के मनोबल बढ़ाने के लिए जिस प्रकार से देश भक्ति का संदेश दे रहे हैं यह एक पूरे देश के लिए मिसाल है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि मेरा तो इस क्षेत्र से जन्मोंंजन्मो का रिश्ता है क्योंकि हमारे क्षेत्र से बकरियों को सुनाने के लिए इन्हीं सीमांत बुग्यालों में आना जाना पड़ता है और हमारे कई सौ वर्षों के नाते रिश्ते हैं इसलिए इस क्षेत्र को मैं अपने घर से कम भी नहीं समझता हूं और सारे क्षेत्रवासी हम सब के पूर्वजों से लेकर हम सबको जानते हैं और हम यह भी जानते हैं इस क्षेत्र के निवासियों के अंदर देशभक्ति का जज्बा 1962 के युद्ध में भी कोई कम नहीं था और आज भी पूरा क्षेत्र तिब्बत को भारत में मिलाने के लिए उत्साहित है। इस अवसर पर सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, जिला मीडिया प्रभारी महावीर सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष विनोद कन्वासी, जिला महामंत्री नवल भट्ट, प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सेमवाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख और सांसद प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद हटवाल अतुल शाह पूर्व मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन मैथानी भाजपा वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *