देहरादून। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने उत्तराखंड को कई तोहफे दिए हैं, केंद्र उत्तराखंड में साइंस कॉलेज खोलने पर सहमत हो गया है। इसके साथ ही गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों कैम्पस को अलग-अलग कॉलेजों के रूप में विकसित किए जाने की भी तैयारी है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के बीच, नई दिल्ली में राज्य में उच्च शिक्षा के लंबित विषयों पर लंबी बैठक हुई, जिसमें डॉ. निशंक ने राज्य में साइंस कॉलेज खोलने पर सहमति प्रदान की।
उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सीएम त्रिवेंद्र रावत इसकी घोषणा कर चुके हैं। अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय इसके लिए बजट उपलब्ध कराने को तैयार हो गया है, केंद्र ने इसके लिए सौ एकड़ जमीन की मांग की है। निशंक ने उक्त प्रस्ताव जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने श्रीनगर एनआईटी निर्माण कार्य तेजी से शुरू के निर्देश दिए। निर्माण कार्य में देरी पर उन्होंने कहा कि यदि निर्माणदायी संस्था कार्य नहीं कर पा रही है तो दूसरी संस्था से काम कराया जाए।
बैठक में गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों कैम्पस श्रीनगर, टिहरी और पौड़ी को अलग अलग करते हुए, विकसित करने का निर्णय हुआ। इन तीनों में से एक को शोध, एक को जनरल और एक को महिला सशक्तिकरण के केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा। डॉ. निशंक ने राज्य सरकार से छात्राओं के लिए हॉस्टल, लायब्रेरी सहित अन्य प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा।