आद्य पत्रकार देवर्षि नारद का जन्म/अवतरण ज्येष्ठ कृष्ण द्वितीया को हुआ था, उन्हें ब्रम्हा जी के मानस पुत्र के रूप में जाना जाता है। सभी पुराणों में महर्षि नारद एक प्रमुख भूमिका में दिखाई देते है, उन्हें देवर्षि की संज्ञा दी गयी। पुराणों में नारद जी को भागवत संवाददाता के रुप मे प्रस्तुत किया गया है, तो वहीं, हमारी संस्कृति में नारद जी का एक विशिष्ट चरित्र एवं स्थान है। हमारी ऋषि परम्परा और लोक परम्परा दोनों परंपराओं के इतिहास में उनकी समान लोक प्रियता है ।
देवर्षि नारद सूचना के सम्प्रेषण अथवा प्रसारक होने के साथ साथ नारद पुराण, नारद स्मृति, नारदीय ज्योतिष आदि ग्रंथों के रचयिता थे। वीणा नामक वाद्ययंत्र का उन्होंने आविष्कार किया। नारद जी संगीत शास्त्र के श्रेष्ठ ज्ञाता थे। वे सूचनाओं के संवाहक, धर्मशास्त्रों के सृजन करता,देव दैत्य सभी के मित्र,सर्वलोक हितकारी तथा इंद्र लोक के स्वतंत्र पत्रकार है । कुछ लोगो के मन मे यह प्रश्न अवश्य उठ सकता है कि नारद आद्य पत्रकार कैसे ? इस प्रकार के प्रश्नकर्ता के मन मे समाचार पत्र, पत्रिका,रेडियो एवं टेलीविजन की सूचना से जुड़ा पत्रकार समाया है। इस कारण उनके मन मे प्रश्न स्वाभाविक है लेकिन जब पत्रकारिता के व्यवहार पक्ष पर विचार करेंगे तो उनका भ्रम स्वतः समाप्त होगा। देवर्षि नारद वास्तव में आद्य पत्रकार थे क्योंकि वे पत्रकार का काम करते थे। पत्रकारिता वास्तव में पत्रकार के व्यवहार से जुडा कार्य है। वर्तमान में पत्रकारिता के अंतर्गत पत्रकार- सूचना के संग्रह सूचना के सम्पादन एवं सूचना को भेजने का कार्य करते है। आद्य पत्रकार नारद जी भी तीनो लोको की सूचना के संग्रह, सम्पादन, एवं सूचना को भेजने का कार्य करते थे, इस कारण वे पत्रकार ही थे उनकी पत्रकारिता सज्जन रक्षक, एवं दुष्ट विनाश की थी, समुद्र मंथन में विष निकलने की सूचना सर्वप्रथम आद्य पत्रकार नारद जी ने मंथन में लगे पक्षों को दिया, परन्तु सूचना पर ध्यान न देने से विष फैला ।
आद्य पत्रकार नारद जी ने सती द्वारा दक्ष के यज्ञ कुंड में शरीर त्यागने की सूचना सर्वप्रथम भगवान शिव को दी नारद जी ने एक पत्रकार के रुप मे जगन्नाथ की रथ यात्रा को प्रारम्भ कराया महाभारत युद्ध समाप्ति की सूचना बलराम जी को दी इतना ही नहंी पत्रकार के रुप मे काशी, प्रयाग, मथुरा, गया, बद्रिकाश्रम, केदारनाथ, रामेश्वरम सहित सभी तीर्थों की सीमा के महत्व का वर्णन किया है। पुराण समीक्षा आज भी पुस्तक समीक्षा का श्रेष्ठ उदाहरण है। आद्य पत्रकार नारद जी ने वर्तमान के पत्रकारों के लिए जो मानक रखे है उनका भी विवेचन आवश्यक है उन्होंने माया के ज्ञान के लिए एक बार स्त्री रुप धारण किया यह उनकी अनुभवात्मक पत्रकारिता का श्रेष्ठ उदाहरण है। उन्होंने मृत्यु का भी जीवन व्रत लिखा है जो दुनिया मे अन्यत्र नही है । कलियुग में धर्म की रक्षा एवं सदाचरण के लिए सत्यनरायण कथा को प्रकट किया तथा लोक विस्तार दिया। महर्षि बाल्मीकि को रामायण लेखन की प्रेरणा दी महर्षि वेद व्यास को भगवान श्री कृष्ण के चरित्र का गुणगान करने के लिये भगवत गीता को लिखने को प्रेरित किया साथ ही इंद्रप्रस्थ,एवं कुरुक्षेत्र के नाम करण के इतिहास का भी वर्णन है । आद्य पत्रकार नारद की पत्रकारिता आध्यात्म पर आधारित थी उन्होंने स्वार्थ, लोभ एवं माया के स्थान पर हमेशा परमार्थ को श्रेष्ठ माना है ।
आद्य पत्रकार नारद जी ने सृष्टि के प्रारम्भ में ही पत्रकारिता के समक्ष जो आदर्श एवं स्वरुप प्रस्तुत किया, उस पर स्वतंत्र अध्ययन आवश्यक है हमे आद्य पत्रकार के रुप मे नारद जी के योगदान को सदा याद रखना होगा महान विपत्ति से मानवता की रक्षा का कार्य किया । एक समय जब अर्जुन दिव्यास्त्रों का परीक्षण करने जा रहे थे उस समय नारद जी ने अर्जुन को ऐसा करने से रोका और अर्जुन को समझाते हुए कहा कि दिव्यास्त्र परीक्षण व प्रयोग की वस्तु नही है । इनका प्रयोग आसुरी शक्तियों से सृष्टि की रक्षा के लिए किया जाना चाहिए। इस प्रकार नारद जी ने सुचिता के साथ पत्रकारिता के कार्यो का निर्वहन किया इसी कारण देवर्षि नारद का पत्रकार व्यवहार श्रेष्ठ एवं सर्वोत्तम है । उनकी पत्रकारिता में आदर्शो की खोज या आदर्श पत्रकार की पहचान ही हमे देवर्षि नारद तक ले जाती है खबर लेने देने या संवाद रचना में जो आदर्श और परम्परा को नारद जी ने स्थापित की वह आज की पत्रकारिता के लिए आदर्श हो सकती है नारद की पत्रकारिता लोक कल्याणकारी थी लेकिन वर्तमान समय मे आज की पत्रकारिता अपने आधुनिक कलेवर में एक व्यवसाय बन कर दिखाई देती है लेकिन फिर भी इसके लिए आदर्शो की तलाश तो करनी ही होगी। आदर्शो के बिना पत्रकारों के फिसलने का खतरा बना रहेगा। नारदीय परम्परा पत्रकारिता के उन्हीं आदर्शो में है जिन्हें देवर्षि नारद ने युगों पहले देवलोक, पृथ्वी लोक, में स्थापित कर चरैवेति चरैवेति यही तो मन्त्र है अपना को साकार कर तीनों लोकों की खबरों को अपने पास रखते थे और भेजते थे।