29 Jun 2025, Sun

दिल्ली : तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा, महिला की मौत, दो घायल

नई दिल्ली (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के समयपुर बादली स्थित जीवन पार्क इलाके में शुकव्रार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा। जिस समय यह हादसा हुआ बिल्डिंग में सभी लोग सो रहे थे। इमारत का जिस साइड का हिस्सा गिरा वहां पहली मंजिल पर करीब आठ लोग मौजूद थे, जबकी दूसरी मंजिल पर एक 19 साल की लड़की और उसका पति मौजूद था।

मामले की सूचना मिलते ही लोकल पुलिस व बचाव दल मौके पर पहुंचे और मलबे से महिला समेत तीन लोगों को बाहर निकालकर तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने पूनम(19) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। घायलों की पहचान पूनम का पति छोटू (22) व प्रवीन (27) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार उक्त बिल्डिंग की हालत बिल्कुल जर्जर थी। करीब 160 गज में बनी इस बिल्डिंग में 30 से 35 किराएदार रहते हैं। गनीमत यह रही कि बिल्डिंग का कुछ ही हिस्सा गिरा। अगर यह बिल्डिंग पूरी गिरती तो मरने वालों की संख्या काफी ज्यादा होती। पुलिस ने बतााय कि बिल्डिंग के मालिक नीटू अग्रवाल हैं, जो रोहिणी में रहते हैं।
ऐसे हुई घटना
पुलिस एवं दमकल विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब सवा पांच बजे सूचना मिली कि समयपुर बादली स्थित गली संख्या-8 जीवन पार्क शंकर चौक के पास एक बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिर गया है और उसमें कई लोग दबे हुए हैं। सूचना मिलते ही लोकल पुलिस, दमकल विभाग एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में  दबे लोगों को निकाल कर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक अजेश यादव भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया, साथ ही घटना की जानकारी स्थानीय एसडीएम को दी। वहीं घटना के बारे में पूछे जाने पर डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *