7 Jul 2025, Mon

दिल दहला देने वाली घटना, दो अलग-अलग जगह पत्नी की निर्मम हत्या

देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को दो दिल दहलाने वाली घटनाएं सामने आई है। पहली घटना देहरादून में तथा दूसरी पौड़ी जनपद की है। देहरादून में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी, जबकि पौड़ी में पति ने पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। जानकारी के अनुसार गोरखपुर चौक के पास स्थित फ्रेंड्स एन्क्लेव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना वक्त आरोपी के छोटे छोटे बच्चे घर पर थे और वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। फिलहाल नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चाकू बरामद किया और आरोपी तलाश की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से कुशीनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले सौरभ श्रीवास्तव पत्नी स्वाति श्रीवास्तव के साथ किराए के मकान में रहता था और उनके दो बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी छह साल की है और बेटा जो दस महीने का है। पुलिस को रात करीब 8 बजे सूचना मिली कि घर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है और पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला लहूलुहान हालत में बिस्तर पर पड़ी थी और उसका गला आधा काटा गया है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया और सूचना पर एसपी सिटी सरिता डोबाल भी मौके पर पहुंची।

पुलिस का कहना है कि आरोपी सौरभ श्रीवास्तव पहले आर्मी कैंटीन में काम करता था और कुछ दिनों पहले ही उसने नौकरी छोड़ दी थी और वह एक कंपनी में मार्केटिंग का काम कर रहा था। सौरभ और उसकी पत्नी के रिश्तेदार भी देहरादून में रहते हैं और वह दिन से फोन कर रहे थे, लेकिन वे दोनों उनके कॉल का जवाब नहीं दे रहे थे। इसके बाद जब स्वाति के रिश्तेदार उनके घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि स्वाति बेड पर पड़ी हुई है और उसके गले से खून निकल रहा है।

पैठाणी के कुटकुंडई गांव में पत्नी की चाकू गोदकर निर्मम हत्या

पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी में थाना क्षेत्र पैठाणी के कुटकुंडई गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव में एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी है। जिससे गांव के साथ ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना क्षेत्र पैठाणी के कुटकुंडई गांव निवासी जसवीर सिंह (28 वर्ष) ने अपनी पत्नी अर्चना देवी (24 वर्ष) की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी है। सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा ने बताया कि जसवीर सिंह देहरादून में किसी होटल में कार्य करता है। वह 27 जनवरी को गांव लौटा था। 29 जनवरी की देर शाम जसवीर सिंह अपनी पत्नी के साथ गांव में बड़े भाई की दुकान में थे। जहां किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई।
इसी दौरान जसवीर ने पत्नी अर्चना पर चाकू से कई वार कर दिए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सीओ सदर टम्टा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पिता गब्बर सिंह की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया गया है। मौत के कारणों की पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि जसवीर की शादी छह वर्ष पहले ईड़ा गांव की अर्चना से हुई थी। इनके दो बेटे हैं। जिनमें बड़ा पांच साल और छोटा तीन साल का है। दोनों गांव के स्कूल में ही पढ़ाई करते हैं। जसवीर के पिता गांव में मजदूरी करते हैं। माता दोनों हाथों से दिव्यांग है। उसके दो भाई हैं। थानाध्यक्ष पैठाणी प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *