6 Jul 2025, Sun

डाईग्नास्टिक सेन्टर का टीम ने किया निरीक्षण

देहरादून। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के गुप्ता ने अवगत कराया है कि नैदानिक स्थापना रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 2010 के अन्तर्गत जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकारी द्वारा गठित टीम ने आज जनपद के सन डाईग्नास्टिक सेन्टर, 41 आमबाग गढी कैन्ट का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान अभिलेखों की प्रविष्टियों को सही तरीके से अंकित होना नहीं पाया गया, जिसके लिए आवश्यक सुधार के निर्देश दिये गये। टीम द्वारा यश पैथौलाॅजी लैब डोभाल चैक नेहरू ग्राम देहरादून का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान केन्द्र में इन्फ्रास्टेचर, सेफटी साईनेज, शौचालय, मानव संशासधन आकस्मिक उपकरण, बायोमेडिकल वेस्ट सम्बन्धी कमियां पायी गयी। इस सम्बन्ध में संस्थान प्रभारी को 07 दिन के अन्तर्गत अपना प्रतिउत्तर देने मौके पर ही पत्र निर्गत किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ के.के सिंह, प्रधान सहायक दिनेश बिष्ट, कनिष्ट सहायक अभिषेक त्रिपाटी, विनीत पांथरी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *