रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग-चोपता-पोखरी मोटर मार्ग पर घिमतोली के पास एक ट्रक दुर्घनाग्रस्त हो गया जिससे वाहन में सवार चालक की मौत हो गई। जबकि परिचालक सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को डीडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भर्ती कर दिया गया। शनिवार रात्रि करीब 8 बजे एक ट्रक सामग्री लेकर घिमतोली के लिए रवाना हुआ। करीब सवा नौ बजे ट्रक घिमतोली से पांच सौ मीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक भूपेंद्र सिंह नेगी (34) पुत्र विक्रम सिंह नेगी, निवासी ग्राम पंचायत मदोला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अनूप नेगी (30) पुत्र ताजबर सिंह व संतोष नेगी (36) पुत्र त्रिलोक सिंह नेगी, निवासी ग्राम मदोला और जगजीत कुमार पुत्र मगशीरू लाल घायल हो गए। सूचना पर जिला आपदा रिलीफ फोर्स (डीडीआरएफ) मौके पर पहुंची और घायलों को गहरी खाई से निकालकर जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया। इधर, रविवार को राजस्व पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरने के बाद जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद गमगीन माहौल में अलकनंदा नदी किनारे पैतृक घाट पर मृतक की अंत्येष्टि कर दी गई। घटना के बाद से घर-परिवार व गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक अपने पीछे दो छोटे बच्चों, पत्नी व पिता को छोड़ गया है।